Rojgar Mela 2025 : दिल्ली हरियाणा में जॉब करने का सुनहरा मौका, जानें जल्दी

दिल्ली और हरियाणा में युवाओं के लिए जॉब करने का सुनहरा मौका आया है। जहां आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। Rojgar Mela के तहत सभी युवाओं को नौकर पाने का अवसर मिलने वाला है। यहां आप को Rojgar Mela Placement के बारे में बताया गया है। आप जरूर पढ़ें और नौकरी पायें।

इस पोस्ट में क्या हैकितना है
Rojgar Mela से कैसे मिलेगा जॉब कैम्पस में इंटरव्यू देकर
Qualification क्या है रहेगा12वीं पास या ITI
उम्र सीमा क्या रहेगा18 से 26 वर्ष तक
सैलरी कितना मिलेगा16 हजार से 19 हजार तक
कम्पनी नाम Groz Engineering Tools Pvt Ltd Talbros

Rojgar Mela से कैसे मिलेगा जॉब

दोस्तों रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का एक बहुत बड़ा मेला है। जिससे सरकार द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट और साथ ही इंटरव्यू ट्रेनिंग द्वारा दी जाती है। यदि आप के टैलेंट है तो आप कैम्पस में इंटरव्यू दे सकते हैं या फिर कम्पनी के दिये निर्देशों से आप Rojgar Mela के तहत नौकरी पा सकते हैं जो बहुत आसान है और बढ़िया है।

Qualification क्या है रहेगा

सभी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में आजकल यूवाओ की तलाश रहता है। जिसमें अलग अलग पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र मांगते हैं। अगर आप 12वीं पास या ITI या फिर डिप्लोमा किये है तो आप को यह जॉब आसानी से मिल सकेगा और इस नौकरी के लिए एलिजिबल भी है।

उम्र सीमा क्या रहेगा

दोस्तों सभी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीयों में अलग-अलग पदों पर उम्र सीमा दी गई है। 10वीं 12वीं और साथ ही डिप्लोमा वालें युवाओं को 18 से 26 वर्ष तक है। 18 साल से कम युवा इस जॉब के एलिजिबल नहीं है और ना ही कोई कम्पनी उसे नौकरी देगी।

सैलरी कितना मिलेगा

आप को बता दें कि आजकल देश में बहुत सारे युवा रोजगार बैठे हैं हैं और दिन प्रतिदिन महंगाई और बढ़ते जा रही है। वैसे कम्पनी भी कम पैसों में अपना काम यूवाओ से करवा ले रही हैं। इस पोस्ट में निकली सभी नौकरी का सैलरी कि बात करें तो यदि आप 12वीं पास है तो आप को 16 हजार और यदि आप आईटीआई और डिप्लोमा किये है तो आप को 19 हजार तक पेमेंट मिल सकता है।

कम्पनी नाम और जगह

Groz Engineering Tools Pvt Ltd Talbros Automotive Components Haryana, Delhi India

Leave a Comment