बिहार सरकार द्वारा जारी नयें नोटिफिकेशन में युवाओं के भविष्य के लिए सुनहरा मौका है। जहाँ पहली बार बिहार को बदलने कि बात कही गई है। आईए जानते हैं कि कैसे बिहार सरकार के इस योजना के तहत बिहार बदल सकता है।
Bihar Startup Yojana के बारे में | क्या है और कैसा है |
Bihar Startup Yojana Kya hai | Internship Program Hai |
यह योजना किसको मिलेगा | अमीर/गरीब बच्चों को |
इसका फायदा क्या है | टेक्निकल स्किल ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट मिलता है और साथ ही जॉब |
कौन कौन कर सकता है | 10वीं/12वीं /डिग्री/डिप्लोमा |
आवेदन कैसे करें | www.startup.bihar.gov.in |
Bihar Startup Yojana Kya hai
दोस्तों हाल ही में बिहार सरकार ने युवाओं को भविष्य को सुधारने के लिए एक योजना बनाई है।जो Bihar Startup Yojana के नाम से जाना जाता है। यह एक Internship Program है। यह योजना बिहार के गरीब बच्चों को शिक्षा के उन्नति को बढ़ानें के लिए का करेगी।
इसे भी पढ़ें:-Coal India Recruitment 2025: नया नोटिफिकेशन जारी जल्दी करें आवेदन
जहां सभी बच्चों को internship Program के तहत उन्हें शिक्षित करना और उस योग्य बनाना कि आने वाले समय में वो कभी बेरोजगार नहीं रहें और वो अपना कैरियर बना सकें।
यह योजना किसको मिलेगा
आपको बता दें कि राज्य सरकार श्री नितिश कुमार जी के तरफ से सभी बिहार के बच्चों को Internship Program करने को मौका मिला है।जो Bihar Startup Yojana Internship Program के तहत मिलेगा।
यह योजना अमीर हो या गरीब हो सभी बच्चों को Internship Program करने का सुनहरा मौका देना वाला है। जहां आप अपना भविष्य बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-Mahendra Motors Recurrent 2025: 12वीं पास वालों का सुनहरा मौका आनलाईन आवेदन शुरू
इसका फायदा क्या है
जैसा कि आप सभी को पता है कि किसी भी काम के लिए स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग का कितना महत्व रहता है। किसी भी फिल्ड में, यदि आप Bihar Startup Yojana Internship Program Join करते हैं और ये प्रोग्राम का ट्रेनिंग सीख जाते हैं।
तो आप को आप उस काम के लिए एक Certificate सरकार द्वारा दिया जायेगा। जो आप को किसी भी फिल्ड में काम कर सकता है और आप कभी बेरोजगार नहीं कहलाएंगे।
कौन कौन कर सकता है
आप को बता दें कि मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार जी के तरफ से चलायें जानें वाले Bihar Startup Program Yojna आने वाले दिनों में बच्चों के भविष्य के लिए एक सुनहरा मौका होने वाला है।
जो छात्र 10वीं/12वीं/डिग्री/डिप्लोमा कर रखें और बेरोजगार बैठे हैं वो लोग इस Internship Program Yojna को ज्वाईन कर एक लाभ उठा सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
दोस्तों Bihar Startup Yojana Internship Program को यदि आप ज्वाईन करना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले इसके आफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। जो हमने ऊपर के टेबल में लिंक लगाया है। आप इसके आफिशियल वेबसाईट से आवेदन कर सकते हैं।
आप को बता दें कि यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद स्रोत से खोजकर दि गई है। यदि आप को इसके आफिशियल जानकारी चाहिए तो आप इसके आफिशियल वेबसाईट पर जा सकते हैं।