स्वागत है आपको Naukari Dastak.Com में दोस्तों मेरा नाम राहुल कुमार हैं और मैं बिहार के छोटे से शहर सिवान का रहने वाला हूँ. मैंने DDU Gorakhpur से से B.A किया हैं । मैंने अपने लाईफ में बहुत परेशानी सही है, लेकिन कभी हार नहीं माना हुँ और आज भी बहुत ज्यादा मेहनत करता हुँ। मैंने UPSC की भी तैयारी की लेकिन परिवारिक स्थिति खराब होने से छोड़ दिया क्योंकि घर में हम सबसे बड़ा लड़का हुँ ।
जिससे मुझे घर का जिम्मेदारी उठाना पड़ा। लेकिन हमने इंटरनेट से बहुत कुछ सीखा और फिर आज Naukari Dastak.Com पर मैं हिन्दी में ब्लॉगिंग करता हुँ और मैंने अपने ब्लॉग के जरिये भारत के लोगो को नौकरी के बारे में जानकारी देता हूँ, जैसेः सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, लेटेस्ट अपडेट आदि category में काम करता हुँ और मुझे इसी बात से खुशी मिलती हैं कि में यह सब जानकारी युवाओं को अपने ब्लॉग के माध्यम से समझा पता हूँ ताकि उनको आसानी से सरकारी नौकरी का जानकारी मिल सकें और नौकरी का फार्म भर सकें।
मैंने ब्लॉग कि शुरुआत कैसे की ?
दोस्तों आज कल के दुनियाँ में हर चीज डिजिटल हो गया है। आप को हर एक जानकारी गुगल पर या युट्यूब पर मौजूद है। मैंने अपने फोन का डाटा फालतू कामों में बर्बाद नहीं करता और मुझे प्रतिदिन कुछ नया सीखने का मन करता है। साल 2022 में हमने पहली बार ब्लॉग के बारे में सुना और फिर मैं उसके बारे में यूट्यूब पर जानकारी ढुंढने लगा और फिर मैंने 2023 में कड़ी मेहनत के बाद एक वेबसाईट बनाया लेकिन उसपर हमने सिर्फ ब्लॉग के बारे में सिखा, सबकुछ जाना और फिर हमने साल 2025 में अपना नया वेबसाईट Naukari Dastak.Com बनाया और आज से मैं इस ब्लॉग वेबसाईट पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं।
धन्यवाद🙏