Agniveer के भर्ती देख रहे युवाओं का एक सुनहरा मौका है। Indian Army नें इस नयें में ही सभी तैयारी कर रहे बच्चों को बहुत बड़ी खुशी दे दी है। आज हम जानेंगे indian army agniveer recruitment 2025 के बारे में और साथ ही इसके नयें नियम कि भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
इस पोस्ट में क्या है? |
इस पोस्ट में वेकैंसी कितना है ? |
कौन कौन से पद पर वेकैंसी होगी ? |
आवेदन कब से होगा ? |
आवेदन शुल्क कितना लगेगा ? |
इस पोस्ट में वेकैंसी कितना है
Indian army agniveer recruitment 2025 में इनकी आफिशियल नोटिफिकेशन से देखा जाए तो इस पोस्ट में टोटल नम्बर वेकैंसी अभी तक अपडेट नहीं हुआ है। अपडेट होते ही जानकारी आपको देंगे ताकि आप आस से फार्म भर सकेंगे।
कौन कौन से पद पर वेकैंसी होगी
दोस्तों इस साल कि indian army agniveer recruitment 2025 कि पदों कि बात करें तो इस पोस्ट में आप अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर आफिस असिस्टेंट, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, एसकेटी जैसे पदों पर आप आवेदन कि कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।
आवेदन कब से होगा
देश के जवानों को इस भर्ती के आवेदन को लेकर काफी समस्या रहता है, कि आवेदन कब से होगा तो आप को बता देना इस भर्ती का आवेदन शुरू हो गया है जो 7/01/2025 से लेकर 27/01/2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क कितना लगेगा
हर छोटे बड़े परिवार के जुड़ें बच्चों को इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन शुल्क को लेकर समस्या रहता है और कितने लोग ऐसे पैसे के कारण फार्म भर नहीं पाते हैं।इस वेकैंसी में आप चाहें छोटे परिवार से हो या बड़े परिवार से आप को 550 रूपये फार्म चार्ज भरना पड़ेगा।दोस्तों अगर आप को इस भर्ती प्रक्रिया कि सभी मुख्य जानकारी चाहिए तो आप इसके आफिशियल वेबसाईट पर जा सकते हैं।