नौकरी के तलाश करने वाले यूवाओ को Tata motors के तरफ से एक बहुत बड़ी Vacancy निकल कर सामने आई है। जहां आप बिना किसी पेपर-इंटरव्यू दिये। Tata motors में जॉब पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे मिलेगा आपको जॉब।दोस्तों देश में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए Tata motors नें iti, 10वीं पास यूवाओ को एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जहां आप जॉब के साथ-साथ Diploma in mechatronics का क्रोस भी कर सकते हैं। कैसे मिलेगा आपको जॉब और कैसे आप आसानी से इसे पा सकते हो, नीचें जरुर पढ़े।
ये जॉब किसको मिलेंगी
जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर एक जॉब में कुछ सर्ते होती हैं। इस जॉब में भी आप को उसके हर एक सर्त को अपनानी पड़ेगी। जैसे कि आप कि उम्र 18 से 23 साल तक कि हो और साथ ही आप कि मेडिकल फिट हो।ये जॉब को सिर्फ वही लोग कर सकते हैं, जो iti और 12वीं वाले हो। इस जॉब को आप कहां कर सकते हैं और किस राज्य कि हैं आइए जानते हैं।
किस राज्य में मिलेगा जॉब
आप को बता दें कि Tata motors recurrent जब भी निकालता है तभी बहुत सारे बच्चें इस जॉब को करने के लिए तैयार हो जातें हैं। दोस्तों इस जॉब को Learn to Earn कहते हैं। जहां आप सिखने के साथ-साथ अच्छा पैमेंट भी मिलता है। यदि इस जॉब को आप पाना चाहते हैं तो ये जॉब महाराष्ट्र के पुणें सिटी के पिंपरी प्लांट कि हैं जहां आप आकर जॉब पा सकते हैं।
क्या क्या-क्या साथ में लाना होगा किसी भी इंडस्ट्रीयल कंपनी में सबसे पहले सेफ्टी का ध्यान रखा जाता है। तभी आप अपना काम कर सकते हैं।यदि जब इस प्लांट के गेट के पास आते हैं तो आप को सेफ्टी सुज लाना आवश्यक है। साथ में आप अपना डॉक्यूमेंट भी साथ लायें। जॉब कि सारी प्रक्रिया आनलाईन ही होता हैं। जिसे आप मोबाईल फोन भी लाना आवश्यक है।
पेमेंट कितना मिलेगा
दरअसल हम यदि इस जॉब को करते हैं तो हमें शुरुआत में 16167 रुपये है। अगर आप iti से है तो आप को 2 साल ट्रेनिंग करना है और यदि 12वीं से है तो आप को 3 साल तक काम करना पड़ता है।जो आप को हर साल पेमेंट में बढ़ोत्तरी होता है। आप इसके आफिशियल वेबसाईट पर जाकर पुरी जानकारी प्राप्त करें।